आजमगढ़: साहब खाद्यान्न की जगह कोटेदार देता है गाली

Youth India Times
By -
0

प्रधान प्रतिनिधि संग एसडीएम से मिले ग्रामीण कहा कराएं जांच
फूलपुर तहसील के चरौवां गांव का मामला
रिपोर्ट-आरपी सिंह 
आजमगढ़। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बीते पांच अगस्त को पूरे देश में चलाए गए अभियान के तहत पात्र उपभोक्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें खाद्यान्न वितरित किया गया। इसके उलट फूलपुर तहसील क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न लेने गए उपभोक्ताओं ने जब मानक से कम खाद्यान्न देने का विरोध किया तो कोटेदार ने उन्हें खाद्यान्न देने की जगह गाली देकर पेट भर दिया। कुछ उपभोक्ताओं ने कोटेदार पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर ग्रामप्रधान के पास पहुंचे। सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ जांच कराने की मांग करते हुए एसडीएम फूलपुर को ज्ञापन सौंपा। मामला तहसील क्षेत्र के चरौवां गांव का बताया गया है।
चरौवां गांव के प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव के नेतृत्व में फूलपुर तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इस बाबत पूछने पर कोटेदार ने उपभोक्ताओं की कतार में खड़े गांव के रामधारी यादव तथा सरिता पुत्री प्यारेलाल के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें अपमानित किया। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विनीता यादव से की। सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एसडीएम फूलपुर से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों से मामले की जांच कराने की मांग की। एसडीएम से ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इसके लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से पूर्व में भी की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि पूरे प्रकरण की जांच करा कर शिकायत सही मिलने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शिकायती पत्र सौंपने वालों में सभाजीत यादव, सीताराम, एखलाक, वीरेंद्र सिंह, विनोद यादव, जयराम, सुभाष मौर्य, शरद यादव, अनीता यादव, अंकित यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)