आजमगढ़: मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया अंतर्राज्यीय अपराधी

Youth India Times
By -
0

उड़ीसा निवासी बदमाश से लूट की रकम व असलहा बरामद
गुजरात प्रांत से हत्या व लूट की वारदात कर जिले में ली थी शरण
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में बीते 18 अगस्त की रात मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए गुजरात प्रांत निवासी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सोमवार की सुबह इस मामले में दोहरी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने सोमवार सुबह जिला कारागार में बंद अपने साथी से मिलने आए शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी उड़ीसा प्रांत का निवासी बताया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा कारतूस व लूट की रकम बरामद किया है। 
सिधारी थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय सोमवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ समेंदा वर्कशाप के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 18 अगस्त को मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए गुजरात निवासी बदमाश का मित्र जिला कारागार में उससे मुलाकात करने आया है। पुलिस तत्काल उसे पकड़ने के लिए निकल गई लेकिन तब तक वह इटौरा गांव के समीप स्थित इसरी शाह के पोखरी के पास पहुंच गया था। पुलिस की घेरेबंदी देख उसने असलहे से फायर कर भागने का प्रयास किया लेकिन दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस तथा 4110 रुपए बरामद किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चार दिन पूर्व मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए गुजरात प्रांत निवासी भावेश उर्फ राजा सोलंकी से जेल में मिलने के लिए वह आया था। गिरफ्तार अपराधी रंजन मलिक पुत्र विजय मलिक उड़ीसा प्रांत के गंजम जिला स्थित बरगढ़ थाना अंतर्गत नुवांगा का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान अपराधी ने कुबूल किया है कि उसने पूर्व में पकड़े गए भावेश उर्फ राजा सोलंकी के साथ गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले में हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देकर भावेश के साथ जनपद के निजामाबाद क्षेत्र निवासी दोस्त के यहां शरण लिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)