आजमगढ़: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Youth India Times
By -
0


खाड़ी देश में हुआ विवाद बना घटना का कारण
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज कस्बे के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाश 40 वर्षीय युवक को गोली मारकर चिरैयाकोट की ओर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर के लिए भेजा गया है। कुछ समय पूर्व खाड़ी देश में घायल युवक से हुए विवाद को घटना की वजह माना जा रहा है। पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गई है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजहीं गांव का रहने वाला 40 वर्षीय मुमताज पुत्र बिस्मिल्लाह जीविकोपार्जन के लिए खाड़ी देश सऊदी अरब रहता था। कुछ समय पूर्व वह अपने घर आया था। मुमताज का पिता जहानागंज कस्बे में मवेशीखाना के समीप सैलून का संचालन करता है। सोमवार को मुमताज अपने पिता की दुकान पर आया था और शाम करीब 4 बजे वापस घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक शुरू हुई बारिश के चलते वह पेट्रोल पंप के समीप बारिश से बचने के लिए रुक गया। बताते हैं कि तभी बाइक से आए दो युवक मुमताज के नजदीक रूके और असलहे से मुमताज पर फायर झोंक दिए। गर्दन के समीप गोली लगने से मुमताज मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए चिरैयाकोट की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि खाड़ी देश में रहने के दौरान मुमताज का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। वतन वापसी के बाद भी मुमताज को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी लेकिन घायल पक्ष ने इस बाबत गंभीरता नहीं दिखाई और सोमवार को मुमताज पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)