आजमगढ़: दर्जनों बाइकों से निकाले गए भयानक आवाज वाले साइलेंसर

Youth India Times
By -
0

एसपी यातायात के नेतृत्व में चला अभियान
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दोपहिया वाहन कंपनियों द्वारा लगाए गए साइलेंसर को निकालकर भयानक आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाकर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले चालकों की अब खैर नहीं। बुधवार को शहर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात कर्मियों ने अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों को पकड़ा।
शहर के नरौली क्षेत्र स्थित तिरंगा तिराहे पर मौजूद एसपी यातायात सुधीर जायसवाल की उपस्थिति में यातायात प्रभारी कौशल पाठक व सहयोगी धनन्जय शर्मा एवं संतोष सिंह के साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान भयानक आवाज निकालने वाले साइलेंसरयुक्त दर्जनों बाइक पकड़ी गईं। इस दौरान गलत साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 25 वाहनों का 10-10 हजार रुपए का चालान किए जाने के साथ ही नियम विरुद्ध लगे साइलेंसर भी निकाले गए। संबंध में एसपी यातायात सुधीर जायसवाल ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही आटो पार्ट्स की दुकानों पर मिलने वाले अवैध सामानों को जब्त करने के साथ ही दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)