आजमगढ़: अमृत महोत्सव के गुब्बारों ने कराया नीलगगन में तिरंगे का एहसास

Youth India Times
By -
0


धूमधाम से मनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ
अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने किया याद
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरीचैरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के हृदय स्थल पर स्थित कुंवर सिंह उद्यान में शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित जनसमूह ने पुष्प अर्पण कर अमर शहीदों को नमन किया। महोत्सव का शुभारंभ आसमान में तिरंगे रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक दलों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित लोकगीतध्नाटक की प्रस्तुति की गई। आयोजन स्थल पर मौजूद एलईडी वैन के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित शहीद स्मारक स्थल काकोरी में आयोजित समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइव संबोधन प्रसारित किया गया। तत्पश्चात वहां मौजूद सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई द्यइस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार, नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, एसपी सिटी पंकज पाण्डेय, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत तमाम लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में सायं पांच बजे कुंवर सिंह शहीद स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलन एवं पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्र धुन की प्रस्तुति कर आयोजन समाप्ति की घोषणा की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)