आजमगढ़ : पीड़ित ने पूरे परिवार सहित दी आमरण अनशन की चेतावनी

Youth India Times
By -
0

बंटवारा होने के बाद भी भाई नहीं बनने दे रहा मकान, एक मंडई में बीता रहा जीवन
एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक लगा चुका है गुहार, नहीं हुई सुनवाई

रिपोर्ट-रमेश यादव
आज़मगढ़। निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के अहमदाबाद ग्राम निवासी श्यामप्रीत यादव पुत्र स्व0फेरु यादव ने अपने बड़े भाई पर आरोप लगाया है कि हम दोनों भाईयों के बीच सुलह समझौते के आधार पर बटवारा हो चुका है।दोनों भाई अपने-अपने हिस्से पर काबिज है।बड़े भाई रामप्रीत यादव अपने हिस्से पर पक्का मकान का निर्माण करा चुके हैं। मगर जब श्यामप्रीत यादव अपने हिस्से पर मकान का निर्माण कराने जा रहे है तो रामप्रीत यादव अपने पुत्रों के साथ गुंडई कर मकान बनने नहीं दे रहे है। श्यामप्रीत यादव ने अपने लिखित बयान में कहाकि हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, थाना प्रभारी तक अपनी शिकायत करते-करते थक गए है मगर आज तक हमें न्याय नहीं मिल सका है। श्यामप्रीत यादव ने कहाकि बरसात के मौसम में हम अपने पूरे परिवार के साथ एक मंडई में जीवन बिता रहे है। श्यामप्रीत यादव ने कहाकि अब तो एक ही रास्ता बचा है कि अगर हमें न्याय नही मिला तो हम पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)