पीएम किसान: 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेजी गयी 9वीं किस्त, SMS नहीं आया तो ये करें

Youth India Times
By -
0

नई दिल्ली। पीएम किसान की 9वीं या अगस्त-नवंबर की किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है। सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 9वीं किस्त के तौर पर 19500 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर दी है। अगर आपको खाते में पैसा आने का एसएमएस नहीं मिला तो परेशान मत होइए, अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कीजिए। फिर भी बात न बने तो इन नंबरों पर संपर्क किजिए।
pm kisan
स्टेटस चेक करने के लिए ये करें..
सबसे पहले आप पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा। यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं। आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 9वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क 
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)