आजमगढ़ : सच्चे अर्थों में भारत के निर्माता थे तिलक जी-ब्रजेश

Youth India Times
By -
0

-दिनेश पांडेय
आजमगढ़। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को तिलक एवं आजाद जी की जयंती मनाई गई। पांडेय बाजार स्थित सनातन धर्म संस्कृत कालेज में लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडेय ने कहा कि तिलक जी सच्चे अर्थों में भारत के निर्माता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर तिवारी ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। परिषद के महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तिलक जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने एक आदर्श शिक्षक, सफल पत्रकार, दूरदर्शी राजनेता तथा महान समाज सुधारक के रूप में इस देश की महान सेवा की। तिलक जी को स्वदेशी आंदोलन का सच्चा जन्मदाता कहा जा सकता है। कार्यक्रम को वरिष्ठ कार्य कारिणी सदस्य गिरीश चतुर्वेदी, बाल गोविंद शास्त्री, आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर राधे श्याम मिश्र, सतीश मिश्र, आनंद उपाध्याय, गिरिजा सुवन पांडेय, रामाश्रय उपाध्याय, राम कवल चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार पांडेय, विष्णु दत्त मिश्रा, जगन्नाथ पांडेय, डा. राज कुमार पांडेय, दिनेश पांडेय, आनंद मणि चतुर्वेदी आदि उपास्थित थे ।



इसी क्रम में ठेकमा ब्लाक परिसर में कर्मचारियों ने जयंती पर चंद्रशेखर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मिथिलेश राय, परमानंद पांडे, राम नारायण यादव, चंदन प्रजापति, विजय प्रताप यादव, रामकुमार यादव, राणा प्रताप सिंह, इश्तियाक अहमद, रमेश राम, मनोहर, धर्मवीर, प्रवेश आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)