आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना स्वास्थ्यकर्मी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

बाइक से ड्यूटी जाते समय सामने से आ रही बाइक से हुई जोरदार टक्कर
आजमगढ़, 22 जुलाई। जहानागंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह ड्यूटी जा रहे बाइक सवार स्वास्थकर्मी को तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे में स्वास्थकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाकाई लोग आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। उधर साथी को खोने से स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। जहानागंज क्षेत्र के मदया गांव निवासी इंद्रासन सिंह बछवल पीएससी में नान मेडिकल एसोसिएट के पद पर कार्यरत थे। वे प्रतिदिन की तरह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। कादीपुर के निकट इंद्रासन की बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार से जा टकराई। संयोग ऐसा रहा कि दूसरी बाइक के सवारों को मामूली चोटें आई, लिहाजा लोगों के पहुंचने से पूर्व भी भाग निकले। हादसे के बाद हुई तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे तो उसे लेकर राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल भागे। उस दौरान पीड़ित परिवार के लोग भी पहुंच गए थे। डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख मंडलीय जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया। मृतक एक पुत्र और तीन पुत्री के पिता थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)