आजमगढ़: सड़क पर प्रतिदिन बह रहा लाखों लीटर पेयजल

Youth India Times
By -
0

लीकेज पाइप से बेपरवाह बना जिम्मेदार महकमा
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जल निगम की लापरवाही से जहानागंज क्षेत्र में पाइप लीकेज की वजह से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है और जिम्मेदार महकमा कुंभकर्णी निद्रा में लीन है।
जहानागंज नगर पंचायत के तुलसीपुर गांव में स्थित जलनिगम की टंकी के माध्यम से कस्बा सहित आसपास के गांवों में भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। भूमिगत पाइप लाइन के जर्जर हो जाने से जगह-जगह लीकेज हो गए हैं, जिनकी वजह से प्रतिदिन लाखों लीटर शुद्ध पीने का पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है। जहानागंज नगरपंचायत के बरहतिर जगदीशपुर में साधन सहकारी समिति के समीप लगभग 20 दिनों से जल निगम की लापरवाही के कारण आसपास का क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आसपास रहने वाले लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। जलभराव के कारण लोग अपने छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा जलनिगम विभाग से की गई लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। इस संबंध में बरहतिर जगदीशपुर गांव के अतुल राय, चंदन राय, जवाहिर राय, सूरज राय, पंकज पांडेय, गप्पू राय, सूर्य प्रकाश राय, अनिल, तपेश्वर आदि ग्रामीणों ने जलनिगम विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि यहां पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए शासन स्तर पर जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है, वहीं उनके मातहत ही सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जल निगम के अवर अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो सकी और ना ही उनका मोबाइल फोन उठा। क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)