आजमगढ़: सड़क पर धान रोपकर किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

प्रदर्शन कर कहा नहीं बनी सड़क तो वोट का करेंगे बहिष्कार

-दिनेश पाण्डेय

आजमगढ़। सगड़ी तहसील अंतर्गत देवरांचल की बड़ी बाजार चांदपट्टी बाजार के करखियां मोढ से रौनापार तक मार्ग की दशा बद से बदतर बनी हुई है। आज रौनापार-करखिया मार्ग पर चांदपट्टी बाजार में दो दर्जन से अधिक  लोगों ने सड़क पर धान रोपकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सड़क सही नहीं की गयी तो इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे। बता दें कि इस मार्ग से देवारांचल के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों की 50000 आबादी का आवागमन होता है। कई वर्षों से क्षतिग्रस्त चांदपट्टी की यह सड़क नहीं बन पाई। देवरांचल के लिए यही एक मुख्य मार्ग है जिस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय जाते हैं। सड़क की समस्या से परेशान होकर आज शुक्रवार को चांदपट्टी बाजार के लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि चांदपट्टी बाजार का रोड नहीं बना तो 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे। इस दौरान लोगों ने नारा भी लगाया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। बता दें कि चांदपट्टी बाजार में लगभग 3 किलोमीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस मौके पर अमीन बंजारा, हकीक मोहम्मद सैफ, रामकुंवर, कलाम हुसैन, मन्नान, संतविजय उमेश सोनू, तबरेज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)