रोटेरियन राजेश गुप्ता द्वारा प्रथम माह में ही 593 युनिट्स रक्तदान का आंकड़ा छूने पर जिला गवर्नर ने दी बधाई

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल

वाराणसी। रोटरी इंटरनेशनल मण्डल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन एवं काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संस्थापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता द्वारा जुलाई माह में रोटरी के 28 क्लबों के माध्यम से 593 युनिट रक्त इकट्ठा करवाने पर मंडलाध्यक्ष समर राज गर्ग ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। रोटेरियन गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में निजी ब्लड बैंको का समाजिक दायित्व बहुत ज्यादा बढ़ है। ऐसे में ब्लड बैंक में किसी प्रकार की अराजकता व बिना लिखा - पढ़ी खून की खरीद- फरोख्त से स्वैक्षिक रक्तदाताओं का भरोसा खत्म होगा। जहां एक तरफ वाराणसी की तमाम संस्थाए रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक भरने का काम कर रही है। वहीं वाराणसी के एक नामचीन निजी ब्लड बैंक में गुरुवार को औषधि निरीक्षक की रेड पड़ना और रक्तकोष में खामियां मिलना बहुत ही दुःखद है। रोटरी ने हमेशा मानव सेवा को प्राथमिकता दी है और भविष्य में भी अपनी सेवा जारी रखेगी। प्राइवेट या सरकारी ब्लड बैंक में भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए समय समय पर प्रशासन द्वारा एसबीटीसी के गाइड लाइन के तहत जांच होते रहना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)