आजमगढ़ : धू-धू कर जल गए चार ट्रांसफार्मर

Youth India Times
By -
0

उमस भरी गर्मी ने शहरवासियों को रुलाए पसीने के आंसू
आजमगढ़। उमस भरी गर्मी में उस समय शहर वासियों पर जैसे कहर ढा गया, जब बीती रात करीब 11:00 बजे एक के बाद एक करके 4 ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगे। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत संचालित करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा। अचानक बाधित हुई विद्युत ने शहर वासियों को पसीने के आंसू रुला दिए।
बता दें कि आजमगढ़ शहर स्थित पुरानी कोतवाली क्षेत्र में लगा 4 ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया। जिससे लगभग आसपास की दो-तीन मोहल्लों बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं इस आग से खंभों में लगे तार भी बुरी तरह जल गए है। सूचना पर मौके पर बिजली विभाग के लोग पहुंच गए। नुकसान को देखते हुए सप्लाई चालू होने में 24 घंटे तक संभावना नहीं दिख रही है। पुरानी कोतवाली सब स्टेशन फीडर 3 जिसमें सिधारी हाइडिल से सप्लाई आती है। बीती रात कुल 4 ट्रांसफार्मर जल गए। साथ ही खंभो से लगी केबल भी बुरी जल गई है। लगभग 7 घंटे से बाग लपेटू, आसिफगंज, चौक सहित कई मोहल्लों की बिजली बाधित है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)