आजमगढ़: दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और विवाहिता

Youth India Times
By -
0

पचास हजार दिया था 2.5 लाख रूपये की थी मांग
सास, ससुर, पति व देवर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। आज फिर एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ा दी गयी। दहेज में 2.50 लाख रूपये देने की बात पूरी न कर पाने की कीमत एक पिता को अपनी बेटी की जिन्दगी खोकर चुकानी पड़ी। मामला पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीती रात लगभग 12.15 बजे विवाहिता चन्द्रिका 23 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पति अंगद द्वारा ससुराल फोन कर यह बताया गया कि चन्द्रिका की तबीयत खराब है। विवाहिता के पिता सोमनाथ पुत्र जोखू निवासी मरून किशुनदासपुर थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर जब अपनी बेटी की हालचाल लेने के लिए पहंुचे तो उनकी बेटी चन्द्रिका कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। सोमनाथ द्वारा तुरन्त 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता सोमनाथ ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सास गायत्री, ससुर रामजियावन, पति अंगद तथा देवर सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि मृतका चन्द्रिका की शादी 15 जून 2020 हुई थी। मायके वालों ने बताया कि शादी में दहेज गहना, 50 हजार रूपये नगद दिया गया था। 2.5 लाख रूपये की मांग लेकर इन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)