एनकाउंटर के डर से हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे छः और गैंगस्टर

Youth India Times
By -
0

शामली। यूपी के अपराधियों में योगी सरकार की कार्रवाई का इस कदर डर फैला है कि बड़े से बड़े माफिया अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। महीनों से वांछित गैंगेस्टर भी कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। पांच दिन पहले ही शामली जिले में तीन गैंगेस्टरों ने सरेंडर किया था। अब छह और गैंगेस्टर एनकाउंटर की कार्रवाई से बचने के लिए सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बुधवार को गैंगस्टर एक्ट मामले में छह आरोपी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने हाथ उठाते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया तथा भविष्य में अपराध से तौबा की। अभियुक्तों के नाम नौशाद, हाशिम, फुरकान, इनाम, तासीम उर्फ राजा व फरमान निवासीगण गांव रामडा बताए गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पर बलवा, हत्या का प्रयास एवं चोरी आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं, जिन पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में कैराना कोतवाली में विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद सहित 40 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में अभियुक्त वांछित थे। इस मामले में अब तक 22 अभियुक्त पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि कुल 25 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)