विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक धनन्जय कन्नौजिया

Youth India Times
By -
0

किसी भी रोग के निदान हेतु योग हमारी प्राकृतिक चिकित्सा की सबसे कारगर पद्धति रही है-टीएन मिश्रा 
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर बिल्थरारोड के आर्य समाज पाठशाला में आर्य समाज व पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित योग कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया भी सम्मिलित रहे। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों को पूर्ण पालन किया गया। उधर सेमरी स्थित विवेकानन्द पी जी कालेज में जहां होता योग- वहां न जाता रोग की धारणा को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर विधायक धन्नजय कन्नौज्जिया ने जहां योग करने से होने वाले फायदे गिनाएं वहीं सेमरी में सामाजिक कार्यकर्ता टीएन मिश्रा ने बताया कि किसी भी रोग के निदान हेतु योग हमारी प्राकृतिक चिकित्सा की सबसे कारगर पद्धति रही है। कहा कि योगाभ्यास से हम अपने को कई रोगों के होने से बचाव कर सकते है। योग प्रशिक्षक प्रेम शंकर मिश्र एवं पंकज कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराते हुए योग की बारीकियों को विस्तार से बताया । योगाभ्यास के साथ ही वृक्षारोपण कर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृतिक स्वास्थ्य की कामना की गयी। योग शिविर में मुख्य रूप से विधायक धनन्जय कनौजिया के अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंन्द्र कुमार गुप्त, दूधनाथ शर्मा, राजेन्द्र बरनवाल, रतन जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव एडवोकेट, हृदयानंद सिंह एडवोकेट, धन्नू सोनी, सतीश शर्मा, पुरूषोत्तम बरनवाल, रामबचन उर्फ टुनटुन शर्मा, तहसील प्रभारी योग समिति विक्रम शर्मा, सन्तोष शर्मा, संगम गुप्ता (युवा भारत), हेमंत कुमार मिश्र, प्रेम मिश्र, बिट्टू मिश्र, आनन्द कुमार मिश्र, उमेश, मनोज, सचिन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)