शादी से पहले आ धमकी प्रेमिका

Youth India Times
By -
0



बड़े भाई की जगह छोटे ने होने वाली भाभी संग लिए सात फेरे

चंदौली। उप्र के चंदौली में एक परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं कि इसी बीच बरात जाने के एक दिन पहले दरवाजे पर प्रेमिका आ धमकी। प्रेमिका के हंगामे के बाद शादी में एक नया मोड़ आ गया। दरअसल, युवक पहले ही अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा चुका था। इसके बाद वह दूसरी शादी करने की तैयारी में था। सारे सबूतों को प्रेमिका ने पुलिस के सामने पेश कर उसके अरमाने पर पानी फेर दिया। युवक को अपनी प्रेमिका के साथ ही सात जन्मों के बंधन में बंधना पड़ा। वहीं जिस युवती के साथ युवक की दूसरी शादी होनी थी, उसके साथ छोटे भाई ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए अपनी अर्धांगिनी बना लिया।
मामला चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के महुंजी गांव का है। गांव निवासी बड़े भाई कन्हैया का रिश्ता धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ तय हुआ था। इन दोनों की शादी मंगलवार को होना तय थी। लेकिन, बरात जाने से एक दिन पहले सोमवार को दूल्हे की प्रेमिका दूल्हे के दरवाजे पर पहुंच गई। उसने खुद को कन्हैया की पत्नी बताकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कहानी में नया मोड़ आया और दोनों पक्ष की सहमति पर कन्हैया की जगह उसके छोटे भाई जयनाथ की बरात मंगलवार की शाम धूमधाम के साथ निकली। जयनाथ ने अपनी होने वाली भाभी के साथ सात फेरे लेकर उसे अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया। कन्हैया की बरात मंगलवार को जानी थी लेकिन इसके एक दिन पहले एक युवती और उसके परिजन पहुंच गए। रामपुर चैकी पहुंचकर युवती ने खुद को कन्हैया की पत्नी बताते हुए शादी पर रोक लगाने की मांग की। सबूत के तौर पर बिहार स्थित मां मुंडेश्वरी देवी के मंदिर में की गई शादी के फोटो भी दिखाए। इसके बाद पुलिस ने कन्हैया व उसके परिजनों को रामपुर चैकी पर बुलाया। जांच में युवती की बात सही निकलने पर कन्हैया ने लिखा-पढ़ी के बाद युवती को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। अंत में परिजनों ने मंगलवार को कन्हैया की जगह उसके छोटे भाई जयनाथ को दूल्हा बनाकर बरात ले गए। धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार जयनाथ की भी शादी संपन्न हुई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)