बिल्थरारोड व्यापार मंडल संग नपं अध्यक्ष ने निभाया अपना वादा

Youth India Times
By -
0

आग से खाक हुई चार दुकानों को व्यापारियों के सहयोग से बनवाकर पीड़ित व्यवसासियों को सौंपी चाभी
रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। बिल्थरारोड व्यापार मंडल संग नपं अध्यक्ष ने अपना वादा निभाते हुए आग से खाक हुए चार दुकानों को व्यापारियों के सहयोग से बनवाकर रविवार की शाम उसकी चाभी पीड़ित व्यवसायियों को सौंप दिया। व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस कार्य की सर्वत्र सराहना जारी है।
बता दें कि पिछले 14 अप्रैल दिन मंगलवार  की भोर में बेल्थरा रोड में शार्ट सर्किट से लगी आग से नपं बिल्थरारोड के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित मातादीन गली से सटे चार दुकान जल कर खाक हो गए थे। आगलगी की इस घटना में दुकान के साथ लाखों रूपए के कपड़े व अन्य सामान भी राख हो गई। प्रभावित दुकानदारों में सब्जी विक्रेता भुनेश्वर प्रसाद, कपड़ा विक्रेता दयानंद व ओम प्रकाश तथा जनरल स्टोर संचालक हृदयानंद शामिल थे। व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू ने अन्य व्यापारी नेताओं व नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त संग एक बैठक कर उक्त पीड़ित दुकानदारों की दुकान बनाने का बीड़ा उठाया। व्यापार मंडल की इस पहल का सभी ने स्वागत किया। अपने वादे को पूरा करने के लिए व्यापार मंडल के सदस्यों ने नपं अध्यक्ष के साथ मिलकर व्यापरियों से सहयोग राशि लेकर दुकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया। अंततः लगभग सवा दो लाख के सहयोग राशि से चारो दुकान तैयार होने के बाद आज रविवार की शाम व्यापारी नेता व नपं अध्यक्ष ने अन्य व्यापारी नेताओं संग उक्त चारो दुकानदारों को उनकी दुकानों की चाबी सौंप दी। इस मौके पर सभासद अध्यक्ष सुनील कुमार टिंकू, तौहीद अहमद लारी, पवन मित्तल उर्फ मोनू, प्रवीण कुमार चौबे, बाबा नागेन्द्र उपाध्याय, धर्मेन्द्र सोनी, सतीश वर्मा, सभासद पिक्की वर्मा, आलोक जायसवाल, खन्ना अग्रवाल, अमित जायसवाल, आलोक गुप्ता आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)