आजमगढ़: अंकुरित गेहूं लेकर किसान व कांग्रेसी उतरे सड़क पर, किया जाम

Youth India Times
By -
0

-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। आज सगड़ी तहसील क्षेत्र के भीमबर से बाजार गोसाई मार्ग पर गेहूं क्रय केंद्र हरैया के पास कांग्रेसियों और किसानों ने अंकुरित गेहूं लेकर 11.00 बजे से 2.00 बजे तक सड़क मार्ग जाम रखा। आश्वासन मिलने के बाद किसान और कांग्रेसी नेता ट्रैक्टर ट्राली लेकर हटे। कांग्रेसी नेता व किसानों ने मांग किया कि हमारा गेहूं खरीद जाय तथा अंकुरित हुए गेहूं का भी उचित मूल्य दिया जाए। 
बता दें कि अरविंद राय, चेतन सिंह, शिवकुमार, हरिनाथ मौर्य, अजीत राय जिला महासचिव, दीपक, रामकेवल, चेतन सिंह, जोगेंद्र नाथ, रामरतन, अखिलेश, योगेश, राज बिहारी, ज्ञान सिंह आदि किसान अपना गेहूं एक महीने से सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली लादकर खड़ा किये हैं। खरीद न होने के कारण गेहूं अंकुरित हो गया है। आज किसान और कांग्रेसी नेता अंकुरित गेहूं को लेकर सड़क पर बैठ गए। दोपहर बाद 2.00 बजे के लगभग एसआई राजेश कुमार, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा तहसील सगड़ी मौके पर पहुंचे। आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो गया।
इस बावत हरैया के विपणन प्रभारी रत्न कृष्णम ने बताया कि हमारे द्वारा 239 किसानों से 10759 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जबकि पिछली बार 8339 खरीदा गया था। 15 जून को ही लाक कर दिया गया। जिससे खरीद नहीं हो सकी। सगड़ी तहसील में 15 जून के बाद 3 केंद्र बनाए गए। नायब तहसीलदार विपणन केंद्र प्रभारी से बात कर आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे। जामकर्ताओं में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अजीत राय, राजू मिश्रा, आनंद शर्मा, मुकेश राय, तस्लीम, प्रेमचंद पाठक, नवनीत राय, सुदर्शन यादव, अरविंद मिश्रा, अरविंद जायसवाल आदि लोग किसानों के साथ अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)