आजमगढ़: मुठभेड़ में पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

मेंहनाजपुर के एक कम्पाउड़र से 10 लाख रूपये की मांगी थी फिरौती, दुकान पर जाकर किया था फायरिंग
3 अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की 2 मोटर सायकिल व लूट की शराब बरामद
आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की दो मोटर सायकिल के साथ लूट की शराब बरामद की गई है। 
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक देवगांव सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक राकेश तथा उ0नि0 विजय प्रकाश मौर्या ने अपने हमराहियों के साथ गश्त के दौरान आज 11 बजे के करीब मेंहनाजपुर रोड निहोरगंज के पास मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश पुत्र रामकुमार निवासी हरिश्चन्द्र थाना गम्भीरपुर, अवनीश पुत्र उदयभान निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर, आशीष यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी भगवानपुर थाना बरदह, अनुराग यादव उर्फ गोलू पुत्र बृजभान यादव निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर व अजय यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों ने मेंहनाजपुर के एक कम्पाउड़र से 10 लाख रूपये फिरौती मांगा था तथा उसके दुकान पर जाकर फायरिंग किया गया था। मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव पुत्र बिहारी यादव निवासी अमेठी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)