केन्द्र व प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए तीसरे मोर्चे का किया जाएगा गठन-शब्बीर विद्रोही

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। केन्द्र व प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए तीसरे मोर्चे का गठन किया जाएगा। उप्र में होने वाली आगामी चुनाव में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी समान विचारधारा की पार्टियों के साथ मिलकर भाजपा विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने का कार्य करेगी। जहां अन्नदाता किसान खेत को छोड़कर अपनी मांग को लेकर सड़क पर होगा उस देश का विकास कैसे होगा। उक्त उद्गार पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर विद्रोही ने गुरुवार को बिल्थरारोड स्थित एक मैरेज हाल में प्रेस प्रतिनिधियों के सामने व्यक्त किया। 
कहा कि कोरोना के इस दौर में केन्द्र व उप्र की सरकार लोगों की सुरक्षा करने में एकदम विफल रही है। कोरोना संक्रमण से जहां जनता त्राहिमाम कर रही थी वहीं केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार कहीं उपस्थित नहीं नजर आई। कहा कि उस दौर में अस्पतालों में न बेड, न दवा और न ही आक्सीजन ही उपलब्ध था। यहां तक कि शमशान व कब्रिस्तान में भी मृतकों के लिए जगह कम पड़ गई थी। कहा कि जिस देश के किसान अपने खेत में न हकर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हों वहां की तरक्की असंभव है। कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आपदा को अवसर में बदलने के आह्वान का खूब फायदा कोरोना काल में उठाया गया। सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की हो रही चर्चा पर कहा कि यदि उनका यह उद्देश्य देशहित में है तो हम इसका समर्थन करेंगे परन्तु यदि यह कानून सिर्फ किसी को परेशान करने की है तो हम इसका पूरी तरह विरोध करेंगे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार को हटाने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की बात कही। कहा कि इसमें कांग्रेस को छोड़कर यूपीए में शामिल व सभी समान विचारधारा के लोगों को साथ लाया जाएगा। कहा कि यदि कांग्रेस स्वयं इसमें शामिल होने की बात करेगी तो उनका स्वागत है। उन्होंने दावे से कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टक्कर में कोई चेहरा है तो वह शरद पवार ही हैं तथा पूरा देश आज उनकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)