आजमगढ़: एसटीएफ की गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी

Youth India Times
By -
0

जहरीली शराब मामले में चल रहा था फरार
आजमगढ़। जहरीली शराब मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश किशन यादव उर्फ कृष्णा को पुलिस ने गुरुवार तड़के फूलपुर अंतर्गत माहुल तिराहे से शाम चार बजे गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने के फिराक में था कि एसटीएफ ने सटीक सूचना पर दबोच लिया। मई माह में जहरीली शराब पीने से आजमगढ़ व अंबेडकर नगर में करीब 35 लोगों की जान चली गई थी।
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने शिकंजा कसा तो छानबीन में शराब ठेकों से जहरीली शराब बेचने की सनसनीखेज सच्चाई उजागर हुई थी। उस मामले में रणजीत यादव, रवि यादव व किशन यादव की भूमिका सामने आई थी। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित की थी। एसटीएफ भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए फूलपुर पहुंची थी कि किशन यादव निवासी ग्राम अताईपुर थाना फूलपुर के बारे में सटीक सूचना मिल गई। एसटीएफ के दारोगा संतोष कुमार कमांडो राजकुमार व मुख्य आरक्षी जावेद, मृत्युंजय सिंह, चंद्रप्रकाश मिश्र व कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह ने माहुल तिराहे पर घेराबंदी की तो आरोपित किशन हत्थे चढ़ गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया रणजीत यादव के साथ मिलकर स्प्रिट व शीरा मिलाकर शराब तैयार कर विभिन्न ब्रांडों के नाम से शराब ठेकों व अन्य स्थानों से बेचते का बंदोबस्त करते थे।
शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात को बिमटी गांव के समीप से 10 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। शहर के पहाड़पुर चौकी प्रभारी विनय कुमार दूबे, बलरामपुर चैकी प्रभारी शिव कुमार कुशवाहा, स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात को हरिहरपुर मोड़ के बिमटी गांव के समीप घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर गांव निवासी असहद व जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के चौरारी  बाजार निवासी इश्तियाक अहमद इसलाराइल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि असहद की गिरफ्तारी के लिए एसपी की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)