आजमगढ़: नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

Youth India Times
By -
0

भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों को दी देख लेने की धमकी
आदर्श आचार संहिता व कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कर सड़कों पर भाजपाइयों का हुजूम उमड़ा
आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद भारी-भरकम जुलूस लेकर नामांकन को पहुंचे। आदर्श आचार संहिता व कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कर सड़कों पर भाजपाइयों का हुजूम उमड़ा। नामांकन स्थल तक भाजपाई पहुंच गए थे। जहां पुलिस व भाजपा कार्यकार्ताओं के बीच धक्कामुक्की व नोकझोंक भी देखी गई। भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी तक दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शनिवार को नेहरू हाल में नामांकन कार्य शुरू होते ही सपा प्रत्याशी विजय यादव ने अपने पांच समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। इसके एक घंटे बाद निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश ने अपना नामांकन दाखिल किया।
दोपहर एक बजे के करीब भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व वाहनों के काफिले के साथ कई बैरिकेडिंग को पार करते हुए नामांकन स्थल तक पहुंच गए। किसी भी बैरिकेडिंग पर पुलिस व प्रशासनिक अमले ने इन्हें नहीं रोका। नेहरू हॉल के पास पहुंचने पर नियम के खिलाफ अधिक लोग प्रत्याशी के साथ अंदर जाने लगे। जिस पर कुछ पुलिस कर्मियों ने उन्हे रोका तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। नोकझोंक के बीच पुलिस कर्मियों को देख लेने की धमकी तक दे दी गई। इसके बाद भी प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना रहा। भाजपा प्रत्याशी दर्जन भर लोगों के साथ नेहरू हॉल में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी जम कर धज्जियां उड़ी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)