मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में एआरटीओ बलिया राजेश्वर यादव निलंबित

Youth India Times
By -
0

बलिया। गैंगस्टर एवं मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े एंबुलेंस प्रकरण में बलिया के एआरटीओ राजेश्वर यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की इस करवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप की स्थिति है। कोई भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है। आरटीओ प्रशासन आजमगढ़ आरएन चैधरी ने बताया कि मुख्तार अंसारी से जुड़े एंबुलेंस प्रकरण में राजेश्वर यादव को निलंबित करके राज्य मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। जिस समय एंबुलेंस का बाराबंकी जनपद में पंजीकरण हुआ था उस समय एआरटीओ राजेश्वर यादव वहीं पर तैनात थे। बलिया में उनकी तैनाती जुलाई 2019 से हुई थी। राजेश्वर यादव पर हुई करवाई से परिवहन महकमे में हड़कंप की स्थिति है। इस संबंध में पूछने पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ कहने से कतराते हैं। कर्मचारियों ने इतना जरूर बताया कि लगभग दो साल की तैनाती के दौरान राजेश्वर यादव का नाम बलिया में किसी विवाद में सामने नहीं आया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)