आजमगढ़: गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी पर डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Youth India Times
By -
0

जांच में दोषी पाए गए रेडहा गेहू क्रय केंद्र प्रभारी अमित सिंह
-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़/अतरौलिया। केंद्र प्रभारी अमित सिंह की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बिचौलियों के माध्यम से गेहूं का क्रय किये जाने के मामले में केन्द्र प्रभारी पर डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता रमाकांत मिश्र की सूचना पर उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर द्वारा 20 जून को धनघटा व केशवपुर के समीप 240 बोरी गेहूं ट्रक पर लगते हुए पकड़ा गया। बता दें कि उक्त गेहूं सरकारी बोरी में भरा हुआ पाया गया। जांच में पाया गया कि ट्रक से भरी गेहूं में जो बोरी प्रयोग किया गया था रेडहा क्रय केंद्र की थी। इतनी भारी मात्रा में गेहूं की बोरी बरामद होने से प्रथम दृष्टया ही मामला संदिग्ध प्रतीत होने लगा जिसकी जांच उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद सिंह द्वारा की गई। प्रयोग की गई सरकारी बोरी रेडहा क्रय केंद्र से गलत तरीके केशवपुर एक व्यापारी के यहां भेजी गई थी जिसमें उन्हें दोषी मानते हुए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर ने अपनी जांच जिलाधिकारी को भेजा।
जिलाधिकारी महोदय मामले को गंभीरता से लेते हुए रेडहा क्रय केंद्र प्रभारी पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ देवेंद्र कुमार को च रेड़हा केंद्र प्रभारी अमित सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तथा रेडहा क्रय केंद्र में स्टाक की गई गेहूं का संप्रदान करते हुए नए केंद्र प्रभारी को हस्तांतरित करने का आदेश दिया। प्रशासन के इस कदम से पीसीएफ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)