अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ दो संदिग्ध उभांव पुलिस के हत्थे चढ़े

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव के समीप शनिवार की रात 12 बोर के दो देशी तमंचे व 4 जिंदा कारतूस के साथ दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने उनका सम्बंधित धारा में चालान कर जिला मुख्यालय भेज दिया।
जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी सीयर उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र व उ0नि0 दिनेश शर्मा मय फोर्स द्वारा शनिवार को संदिग्धों वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें तुर्तीपार गांव के पास दो संदिग्धों के होने सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां रात 8:10 बजे मौके पर पहुंच गई तथा वहां मौजूद उक्त संदिग्धों को अपनी हिरासत में ले ली। संदिग्धों की पहचान वरून राजभर पुत्र स्व0 राजेश राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ व धर्मजीत राजभर पुत्र रामसेवक राजभर निवासी मझौवा थाना उभांव जनपद बलिया के रूप में हुई। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके पास से 12 बोर के दो देशी तमंचा व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उनके विरुद्घ मु0अ0सं0- 69/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0- 70/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान न्यायालय कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)