आजमगढ़: समाजसेवी ने गरीब परिवारों में वितरित किया राशन

Youth India Times
By -
0

-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सहसपुर (टेकनपुर) के निवासी समाजसेवी प्रवीण पाण्डेय द्वारा गरीब परिवारों में राशन का वितरण किया गया।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई परिवारों ने कुछ न कुछ खोया है लेकिन ऐसे समय मंे सोशल मीडिया अफवाहें फैलाने के बजाय अच्छे कामों के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। इसी क्रम मे गुजरात की टीम यमन कल्याण ने देश के मध्यम वर्ग के ऐसे परिवारों के समर्थन में देश के चार राज्यों मे अपनी टीम बनायी है और ऐसे परिवारों को खोज कर उन गरीब परिवारों को एक महीने का राशन मुहैया करा रहे है। अजमतगढ़ ब्लॉक के सहसपुर (टेकनपुर) गांव निवासी प्रवीण पाण्डेय यमन कल्याण के सदस्य है। इन्होंने ने अपनी टीम के विनय कुमार, अखिलेश मौर्या के साथ लाटघाट मुसहर बस्ती, सहसपुर, बरामदपुर आदि गांवों में करीब पच्चीस परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)