आजमगढ़: गुमशुदगी दर्ज होने पर भी लावारिस में कर दिया अंतिम संस्कार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। गुमशुदा का शव बरामद होने के बाद मोर्चरी में लावारिस पड़ा रहा। 72 घंटे बीतने के बाद शव का अंतिम संस्कार भी हो गया। दिलचस्प कि पीड़ित परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस पीड़ित परिवार को इत्तला नहीं दे सकी। इंटरनेट मीडिया के जरिये अंतिम संस्कार की बात पता चली पीड़ित परिवार के लिए अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
पांडेय बाजार के निवासी वृद्ध कैलाश सोनी पिछले दिनों घर से लापता हो गए थे। स्वजन मशक्कत के बाद भी उन्हें तलाश नहीं सके तो कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि कैलाश सोनी को जरूर ढूढ़ निकालेगी। स्वजन आश्वस्त थे कि पुलिस के भरोसा देने के पीछे कोई न कोई आधार जरूर होगा। आठ दिन बाद कैलाश का शव हाइडिल कालोनी में बरामद हो गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। तीन दिनों तक शव रखने के बाद पुलिस उसे भारद रक्षा दल को सौंपा तो अंतिम संस्कार कर दिया गया। भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने दो बार फेसबुक पर सूचना शेयर की तो पीड़ित परिवार के लोग पहुंचे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)