आजमगढ़: तीमारदारों से आक्सीजन सिलेंडर मंगवाने पर लगा प्रतिबंध

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आक्सीजन सिलेंडर की कालाबारी का जिले में एक ही मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। अब आपूर्ति व वितरण व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है। विशेष रूप से निजी अस्पतालों के डॉक्टर कोरोना के गंभीर मरीजों की पर्ची पर लिखकर तीमारदारों को आक्सीजन सिलेंडर के लिए नहीं भेजेंगे। बल्कि अपने स्टॉफ के हाथों पर्ची भेजेंगे, जिसके सत्यापन के बाद आपूर्ति की जाएगी।
सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर ने बताया कि निजी अस्पताल, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करते हैं, वे अपनी पर्ची लिखकर खुद आक्सीजन का सिलेंडर मंगवाएंगे, किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों आपूर्ति किए जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों के डाक्टर यदि मरीजों के स्वजनों या तीमारदारों को पर्ची लेकर भेजते हैं तो उन्हें आक्सीजन भरा सिलेंडर नहीं दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन या डाक्टर अपने किसी कर्मचारी को पर्ची लेकर भेजेंगे, उसका कई स्तर से सत्यापन कराया जाएगा, उसके बाद ही आपूर्ति की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजन पूरी रिपोर्ट के साथ आधार कार्ड लेकर आएंगे, जिनका नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखने के बाद सत्यापन कराया जाएगा, उसके बाद ही आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)