फिर बिगड़ी सांसद आजम खान की तबीयत, ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस के चलते सोमवार को ऑक्सीजन का स्तर पहले से कुछ कम हुआ है। जिसके चलते ऑक्सीजन सपोर्ट 2 लीटर से बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है। पूर्व मंत्री की सेहत नाजुक है लेकिन नियंत्रण में है। आजम खान के सिटी स्कैन व अन्य जांचों में फेफड़ों में फाइब्रोसिस व कैविटी निकली है। जिसके चलते डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा दी है, जबकि बेटे मो. अब्दुल्ला खान की तबीयत संतोषजनक है। संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बन्द में थे। जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने नौ मई को लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। मेदान्ता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान की तबीयत गम्भीर है लेकिन नियंत्रण में है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)