आजमगढ़: कलेक्ट्रेट भवन से गिरा अबोध बालक, हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

मुफ्त में मिलने वाले खाद्यान्न के लिए गुहार लगाने गई थी महिला
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय पर गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न मिलने की जानकारी पाकर अपने दो अबोध बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट भवन पहुंची महिला का 2 वर्षीय अबोध बालक कलेक्ट्रेट भवन के दूसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल बालक को जिला महिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने बालक की हालत गंभीर देख उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चे को मां के साथ मंडलीय अस्पताल भेजा गया है। घटना मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटित हुई।
सिधारी थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव निवासी अवधेश की मानसिक हालत ठीक नहीं है। आर्थिक विपन्नता झेल रहे अवधेश को सिधारी क्षेत्र के चक गोरया गांव स्थित कांशीराम आवास में आवास आवंटित है। मंगलवार को मनोरोगी अवधेश की पत्नी रीता को किसी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी कार्यालय पर गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। जानकारी पाकर महिला रीता देवी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट भवन पहुंची और बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर जाकर खाद्यान्न वितरण के बारे में पता करने लगी। बताते हैं कि इसी बीच उसका 2 वर्षीय मासूम अचानक भवन की दूसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घायल बच्चे को गोद में लेकर रोते-बिलखते मां जिला महिला अस्पताल पहुंची। बच्चे की हालत गंभीर देख बगैर प्राथमिक उपचार किए उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान महिला अस्पताल परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी सहित अन्य कई लोगों ने मदद के लिए जार-जार रो रही महिला को आर्थिक मदद देकर उसके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)