राहत के साथ सांसत, सड़क निर्माण होने से लग जा रहा जाम

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के चौकियामोड़ से तेंदुआ तक के सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से जहां क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है वहीं उसके निर्माण के चलते उक्त मार्ग पर लगी जाम को समाप्त करने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा जाम में फंसे वाहनो को निकालने का कार्य जारी था।
लगभग एक दशक पूर्व से बिल्थरारोड के चौकियामोड़ से तेंदुआ गांव तक की जर्जर हो चुकी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की स्थिति है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के बीच में गिराई गई गिट्टी के चलते सोमवार को लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया। सड़क जाम की खबर मिलते ही सीयर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सोनाडीह बाईपास पहुंच गए तथा जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने में जुट गए। पुलिस के मोर्चा संभालने से जहां चालकों को थोड़ी राहत अवश्य मिली है परन्तु 2 बजे तक समाचार लिखे जाने तक उक्त मार्ग पर जाम का झाम बरकरार था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)