आजमगढ़ : ईट भट्टे पर संचालित शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,भट्ठा मालिक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

शराब माफियाओं के खिलाफ होगी गैंगस्टर कार्रवाई और संपत्ति जब्त- एसपी

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान रविवार को भी जारी रहा। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर शराब के अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए ईंट भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने चेताया है कि अब शराब बरामदगी के बाद पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ ही उनकी काली कमाई जब्त की जाएगी। पुलिस ने भट्ठे से भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त लहन व उपकरण बरामद किया है।

बताते हैं कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवगांव कोतवाली एवं बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में बरदह क्षेत्र के जमुआवां गांव स्थित ईट भट्टे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जेसीबी की मदद से भूमि की खुदाई कर जमीन के भीतर छिपाकर रखी गई लगभग 10 कुंतल लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण की बरामदगी करते हुए ईंट भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ईंट भट्ठा मालिक सुरेंद्र सिंह क्षेत्र का ही निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। वहीं उन्होंने कहा है कि अब शराब बरामदगी के बाद पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)