देश को सही दिशा देने में हिंदी पत्रकारिता का अहम योगदान- वशिष्ठ नारायण सोनी

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट-अशोक जायसवाल

बलिया। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने पत्रकारों को किया सम्मानित
बलिया।आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के प्रशासनिक कक्ष में रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा स्थानीय पत्रकारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डायरी-कलम, सेनिटाइजर, मास्क देकर सम्मानित किया गया। श्री सोनी ने अपने संदेश में कहा कि हिंदी पत्रकारिता का देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान रहा है और आजाद भारत में वर्तमान में हिन्दी पत्रकारिता का काफी अहम भूमिका है। क्योंकि लोकतंत्र के स्तम्भों में कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, न्यायापालिका के बाद पत्रकारिता चौथे स्तम्भ के रूप में निरंतर समाज, देश को सही दिशा देता है। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता व पत्रकारों का जितना भी सम्मान किया जाए कम होगा। पत्रकारिता दिवस पर पालिका की ओर से श्री सोनी ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पत्रकारों में आलोक कुमार पांडेय, शकील अहमद अंसारी, शिवानंद वागले, मतलूब अहमद, संतोष सिंह, इश्तियाक अहमद, अखिलेश सैनी आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)