आजमगढ़: पुलिस की गिरफ्त में आया गोमांस कारोबारी परिवार

Youth India Times
By -
0

पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल 
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस में शुक्रवार को दिन में गोमांस कारोबार तथा हत्या प्रयास के मामले में वांछित एक ही परिवार के पांच सदस्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
बताते हैं कि विगत वर्ष गंभीरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस के कारोबार में लिप्त लोगों ने गिरफ्तारी हेतु की गई घेरेबंदी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे थे। शुक्रवार को दिन में गंभीरपुर थानाप्रभारी ज्ञानूप्रिया को जरिए मुखबिर सूचना मिली की हत्या प्रयास एवं गोमांस कारोबार के मामले में वांछित दो सगे भाई अपने परिवार के साथ आटोरिक्शा पर सवार होकर बिंद्राबाजार से मोहम्मदपुर की ओर जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने आटोरिक्शा का पीछा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही वाहन में बैठे लोगों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। पकड़े गए लोगों में बेलाल व हेलाल पुत्रगण शमसुद्दीन, रोजीना उर्फ रोजी पत्नी हेलाल, गुलिस्तां पत्नी बेलाल तथा मुसर्रत पत्नी अशरफ निवासीगण ग्राम मंगरावां रायपुर थाना गंभीरपुर बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)