चित्रकूट जेल कांड में सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

वारदात की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलते ही जेलर और जेल अधीक्षक को किया सस्पेंड

लखनऊ। चित्रकूट जेल के अंदर हुई सनसनीखेज वारदात की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के जेलर और जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। कई अन्य पर तलवार लटक रही है। वारदात के तत्काल बाद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक कारागार आनंद कुमार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की थी।
निर्देशित किया था कि आयुक्त चित्रकूट डीके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट के. सत्यनारायण और उप महानिरीक्षक कारागार मुख्यालय संजीव त्रिपाठी की संयुक्त टीम से इस घटना की जांच कराकर रिपोर्ट छह घंटे के अंदर दी जाए। देर शाम प्रारंभिक रिपोर्ट मिलते ही सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किये। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद कई और लोगों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)