आजमगढ़: सीएम योगी के जनपद आगमन पर हांफ रहा प्रशासन

Youth India Times
By -
0

एक घंटा पूर्व बंद कराई गईं दुकानें
सड़क पर लाठी भांजकर खाली कराए गए बाजार
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी सतर्क नजर आ रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को उनके जनपद में आगमन की सूचना प्रशासन को मिली और पूरा प्रशासनिक अमला रविवार को ही व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद में जुट गया। सोमवार को लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर भी इसका असर देखने को मिला। छूट की अवधि से एक घंटा पहले ही पुलिस ने शहर में खुली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद करा दिया। केवल दवा की दुकानों को खुलने की छूट मिली। पूर्वाहन 11 बजे शहर क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस के जवान लाठियां भाज कर लोगों को हटाते नजर आए। कई लोगों को पुलिसिया कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। 12 बजे तक शहर में आवागमन पर मानो प्रतिबंध लगा दिया गया हो, ऐसा देखने को मिला। नगर के मुख्य चैक के समीप जिला महिला अस्पताल में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्यमंत्री के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मुख्य चैक से बड़ादेव तक पुलिस काफी सतर्क रही और सख्त तेवर दिखाते हुए लोगों को घरों में जाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस की कड़ाई देख लोग शहर की गलियों का इस्तेमाल करते नजर आए। वैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने पर यह देखने को मिल रहा है कि लोग एक बार फिर इस महामारी के भय से बेपरवाह हो चले हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा की गई सतर्कता को देख कई बुद्धिजीवियों ने सराहना करते हुए कहा कि संक्रमण काल को भूल कर सड़क पर बिना वजहा घूमने वालों के लिए पुलिस का सख्त तेवर बहुत जरूरी है, आगे भी ऐसा ही होना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)