सीयर ब्लाक के चुनाव परिणाम के आने का सिलसिला जारी

Youth India Times
By -
0





रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बिल्थरारोड। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हल्दीरामपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को शुरू हुआ। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल पर कोविड-19 के नियमों के पालन का निर्देश बेअसर नजर आया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी ने लोगों से मास्क सही तरीके से लगाने का निर्देश दिया।
सीयर ब्लाक के हल्दीरामपुर स्थित आईटीआई कालेज के मतगणना स्थल पर सुबह से ही लोगों की पहुंची भीड़ ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से भी वे उलझ गए। बाद में मतगणना स्थल पहुंची डीएम व एसपी विपिन ताडा ने स्वास्थ्यकर्मियों व मतगणना स्थल पर पहुंचे एजेंटों व प्रत्याशियों को कोविड-19 से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिया। मतगणना अपने नीयत समय से लगभग एक घंटे देर से शुरू हुई । मतगणना के लिए कुल 15 बूथ बनाया गया था। समाचार लिखे जाने तक प्रधान पद के लिए सेमरी गजियापुर से सोनी खातून, तेंदुआ से श्रीपति यादव, मझौंवा से विजय शंकर राजभर, छिटकियां से अमरनाथ गोंड, इन्दौली से सोनू, बेल्थरा बाजार से संगीता देवी, खैराखास से मंजू यादव पत्नी वीरेन्द्र यादव ने बाजी मार ली थी। उधर बीडीसी के लिए मझौंवा से चिंता देवी, छिटकियां से प्रियंका यादव, खैराखास से प्रभुनाथ राजभर को विजेता घोषित किया गया। आर ओ सीबी पटेल ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)