आजमगढ़: पुलिस लाइन परिसर में स्थित एक बैरक कोविड-19 (एल-1) अस्पताल में तब्दील

Youth India Times
By -
0

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कोरोना वायरस जनित संक्रामक बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों को बेहतर उपचार देने के उद्देश्य से शनिवार को जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित एक बैरक को कोविड-19 (एल-1) अस्पताल में तब्दील कर दिया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से पीड़ित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के उपचार हेतु एल-1 अस्पताल में तब्दील की गई। बैरक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इस संबंध में यह भी बताया गया कि पंचायत चुनाव से ड्यूटी कर वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों का इस अस्पताल के माध्यम से कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाओं से युक्त किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोनावायरस से ग्रसित अधिकारियों व कर्मचारियों का बेहतर ईलाज एल-1 अस्पताल में किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)