आजमगढ़: बारात लेकर दूल्हा गया ससुराल, घर पर दबंगों ने किया हमला

Youth India Times
By -
0

घर में घुसकर नकदी व जेवरों की लूट, पुलिस ने कहा मामला मारपीट का
बरदह क्षेत्र के गोठांव गांव की घटना
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। वैवाहिक रस्म अदायगी के लिए दूल्हा परिजनों संग नई नवेली दुल्हन लेने बारात लेकर अपने ससुराल गया। रात में घर के दरवाजे पर मंगल गीत गा रही महिलाओं पर दबंग विपक्षियों ने हमला बोल दिया। घर की निगरानी के लिए मौजूद रिश्तेदार और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए हमलावर घर में रखे नकदी व जेवर भी लूट ले गए। घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष को पुलिस ने बगैर सुनवाई किए वापस लौटा दिया। अब पुलिस इस मामले को मारपीट का मामला बताते हुए जांच करने की बात कह रही है। घटना बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव में शुक्रवार की रात घटित हुई।
बरदह क्षेत्र के गोठांव ग्राम निवासी संतलाल राजभर के पुत्र राहुल की शादी शुक्रवार को सुनिश्चित थी। शाम को राहुल की बारात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो कला गांव गई थी। संतलाल ने घर की निगरानी के लिए अपने रिश्तेदार रूपचंद (50) बाबूलाल को घर पर छोड़ रखा था। रात में रतजगा की रस्म निभाते हुए परिवार की व रिश्तेदार महिलाएं घर के बाहर मंगल गीत गा रही थीं। रात करीब 12 बजे गांव के कतिपय लोग 8-10 की संख्या में लाठी-डंडा व हाथों में धारदार हथियार लेकर संतलाल के घर पर धावा बोल दिए। दबंगों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। साथ ही घर में घुसकर 40 हजार नकदी व जेवर आदि लूट ले गए। इस घटना में दूल्हे की मां गुड्डी देवी (45) पत्नी संतलाल, माधुरी देवी (42) पत्नी रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष को शनिवार की सुबह बारात से घर वापस लौटने पर हुई। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे घायलों को पुलिस ने बैरंग वापस लौटा दिया। इस बाबत पूछे जाने पर बरदह थाने पर तैनात प्रभारी विष्णु मिश्र ने बताया कि घटना मारपीट की है, फिर भी मामले की जांच क्षेत्र में तैनात किए गए उपनिरीक्षक द्वारा कराई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। वहीं पीड़ित परिवार दबंगों के आतंक से भय के साए में जीने को मजबूर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)