आजमगढ़: फिर सामने आई शराब से हुई 40 मौतों की तस्वीरें

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर में 8 वर्ष पूर्व हुए नकली शराब से मौत मामले में 6 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के आजमगढ़-अंबेडकरनगर बॉर्डर के गांवों में जहरीली शराब के सेवन से छः लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य बीमार हैं और जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रहे है। सूचना पर दोनों जिलों के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दोनों जिलों के कप्तान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर डेरा डाले हुए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद होने से अवैध रूप से बेची जा रही शराब के सेवन से यह घटना हुई है। पवई क्षेत्र के मित्तुपुर गांव के पास की घटना होने से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि 8 वर्ष पूर्व जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में घटिया शराब से पीने से करीब 40 लोगों की मौत हो गयी थी। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। आज फिर जनपद में हुई शराब से मौत की घटना से मुबारकपुर में हुई घटना की यादों को ताजा कर दिया। बताते चलें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने कोरोना कर्फ्यू के तहत शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया था। जिसके चलते शराब का नशा करने वाले परेशान थे। जिसका फायदा अवैध शराब कारोबारी उठा रहे थे और चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहे थे। मित्तूपुर बाजार में सोमवार की शाम भी अवैध शराब बेची जा रही थी। शराब पीने के बाद करीब छः लोगों की मौत हो गयी और दर्जन भर लोगों की तबीयत खराब हो गई। मरने वालों में राजेश सोनी(29) पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, लालता(45) पुत्र अज्ञात निवासी सौदमा, मुन्ना(32) व पिंटू(35) निवासी राजेपुर, रीखु(60) निषाद निवासी देवसरा बलईपुर थाना पवई व प्रेमशंकर(35) पुत्र राजाराम निवासी उसरहा थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर शामिल है। इसके अलावा रामफेर(47) पुत्र अच्छेलाल व रवि(25) पुत्र लौटू निवासी मित्तूपुर अभी जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। कई और भी अन्य जगहों पर अपना इलाज करा रहे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)