आजमगढ़: कस्टडी रिमांड पर लाए गए हत्यारोपी ने पिस्टल कराया बरामद

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बीते 8 मार्च की रात शराब सेल्समैन अंगद यादव की हत्या के मामले में आरोपित युवक को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया है।
सिधारी कस्बे में विदेशी मदिरा की दुकान पर बतौर सेल्समेन कार्य कर रहे अंगद यादव पुत्र कपिलदेव की बीते 8 मार्च की रात उस समय हत्या कर दी गई, जब वह दुकान बंद कर अपने गांव बम्हौर लौट रहा था। अंगद का शव 9 मार्च की सुबह नीबी बुजुर्ग गांव के पास बरामद किया गया। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई इंद्रजीत यादव ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना के दौरान जहाना गंज क्षेत्र की बलईसागर ग्राम निवासी बृजेश उर्फ ललई यादव पुत्र इंद्रासन का नाम प्रकाश में आया। पुलिस दबाव के चलते आरोपी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। इस बात की जानकारी होने पर कारागार में निरुद्ध आरोपी बृजेश यादव को पुलिस ने न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लिया। बुधवार को पुलिस आरोपी के साथ उसके गांव बलईसागर पहुंची। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के बगल स्थित पशुशाला के पीछे छिपा कर रखे गए पिस्टल को बरामद कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)