आजमगढ़ : खाकी को खबर नहीं, शहर में चल रही आईपीएल पर सट्टेबाजी

Youth India Times
By -
0

आईपीएल में शामिल टीमों पर शहर के युवा लगा रहे लाखों का दांव
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। शहर क्षेत्र में रहने वाला युवा वर्ग इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में लाखों का दांव सट्टे पर लगा रहा है लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं है। लगता है शहर में पुलिस के मुखबिरों का तंत्र काम नहीं कर रहा।
इन दिनों शहर के विभिन्न मोहल्लों में निवास करने वाले युवक सट्टेबाजी के खेल में रम चुके हैं। शहर में कई जगहों पर मोबाइल फोन के माध्यम से लाखों का दांव आईपीएल क्रिकेट मैच पर लग रहा है। सट्टेबाजी के इस खेल में शामिल बड़े लोग नवयुवकों को अपना मोहरा बनाकर काम कर रहे हैं। कारण की युवाओं के बीच सबकुछ मोबाइल फोन के माध्यम से चल रहा है। सट्टा लगाने वाली टीम के सदस्य पूरी जांच-पड़ताल के बाद दांव लगाने वाले युवकों को अपना मोबाइल नंबर दे रहे हैं। कॉल रिसीव करने वाला दांव लगाने के लिए चुनी गई क्रिकेट टीम के नाम की जानकारी लेने के बाद उनका रेट बताता है। इस जानकारी के बाद सट्टा लगाने वाला व्यक्ति मोबाइल फोनधारक द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर दांव पर लगाई गई रकम को पहुंचा देता है। सब कुछ इतना चोरी-छिपे चल रहा है कि लोगों को इसकी भनक नहीं लग पा रही। इस बात की जानकारी सट्टेबाजी में लाखों रुपए दांव लगाकर हार चुके कई पीड़ितों ने आपबीती बताते हुए सारी जानकारी दी। इस खेल के चलते कर्जदार बन चुके पीड़ितों का कहना है कि सट्टेबाजी के इस खेल का मुख्य केंद्र शहर का बदरका मोहल्ला है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के कोट मोहल्ला, पुरानी कोतवाली, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि जगहों पर एजेंट मौजूद रहते हैं। जिनके माध्यम से आईपीएल मैच में लाखों रुपए का सट्टा खेला जा सकता है। ताज्जुब तो यह कि इस बात की भनक शहर में सक्रिय पुलिस के मुखबिरों को भी नहीं हो सकी है या फिर अंदरखाने में कुछ और यह तो आने वाला समय बताएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)