आजमगढ़: धर्म विरोधी तत्वों ने तोड़ी शिव प्रतिमा, क्षेत्र में आक्रोश

Youth India Times
By -
0

न्याय मिलने तक पुजारी करेंगे अन्न व जल का त्याग
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया, कांखभार गांव में हंसराज बाबा की कुटी पर शिव मंदिर है। शिव मंदिर में लगी भगवान शिव की मूर्ति को रविवार की रात धर्म विरोधी तत्वों ने खंडित कर दिया। लेकिन सोमवार को चुनाव के कारण किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को लोगों को इसकी जानकारी हुई तो आक्रोशित लोग महुला चैकी पहुंचे और तहरीर दी। विजय कुमार पटेल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शंकर जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई थी। जिसे अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। चुनाव के दिन किसी को पता नहीं चल सका। मंगलवार को लोगों को इसकी जानकारी हुई। वहां जाकर देखा गया तो मूर्ति का त्रिशूल, नाग की गर्दन, शंकर जी की गर्दन, व जटा तोड़कर छिन्न-भिन्न कर दिया गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। मूर्ति टूटने की सूचना पाकर पुलिस चैकी प्रभारी महुला मदन गुप्ता, रौनापार थाना प्रभारी तारकेश्वर राय सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचे। सीओ सगड़ी ने बताया कि अराजक तत्वों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और मूर्ति की मरम्मत में हम भी सहयोग करेंगे। आप सभी को न्याय मिलेगा। मंदिर के पुजारी श्याम कुमार दास ने कहा कि हम तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है। हमारे भगवान का सर तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)