आजमगढ़: अधिशासी अधिकारी ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी धमकी

Youth India Times
By -
0

अतरौलिया में डायरिया के प्रकोप का मामला, मामा-भांजी की हुई मौत
आजमगढ़ 21 अप्रैल। नगर पंचायत अतरौलिया में डायरिया ने अब जान लेना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत की एक बालिका और उसके मामा की मौत की खबर है। कुमारी इकरा बुधवार की रात डायरिया की भेंट चढ़ चुकी है, वहीं उनके मामा मोहम्मद जैद को उल्टी-दस्त के कारण 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया और गंभीर होने की दशा में चक्रपानपुर रेफर किया जहां उनकी मौत हो गई।
स्वजन ने बताया कि कुमारी इकरा की छोटी बहन भी डायरिया से पीड़ित है। दो लोगों की मौत से नगर पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी ने खबर छापने वाले रिपोर्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी है। साथ ही जोड़ा कि हमने तीन स्थानों से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय पर जांच के लिए भेजा है। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविद सिंह ने बताया कि नगर पंचायत तथा हॉस्पिटल जाकर ओआरएस तथा क्लोरीन की गोली का वितरण करवाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य टीम नगर में जाकर ओआरएस और क्लोरीन गोली का वितरण करा रही है। कई घरों के अधिकतर सदस्य डायरिया के शिकार हैं। बूढ़े, बच्चे, जवान डायरिया से पीड़ित हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)