आजमगढ़: मतगणना हेतु प्रत्याशियों के लिए गाइड लाइन जारी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 25 अप्रैल। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य, जिला पंचायत, आजमगढ़, नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सदस्य, जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदान दिनाॅंक 19 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। अब इसकी मतगणना जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर चिन्हित मतगणना केन्द्रों पर एक साथ दिनाॅंक 2 मई को प्रारंभ होकर कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगी। यह मतगणना न्याय पंचायतवार होनी है। एक न्याय पंचायत में 4 मतगणना टेबुलों की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने समस्त सदस्य, जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया है अपने-अपने जिला पंचायत वार्ड में स्थित प्रत्येक न्याय पंचायत हेतु गणना अभिकर्ता पास (अधिकतम प्रति न्याय पंचायत 4 मतगणना अभिकर्ता पास) हेतु नियत प्रारूप प्रपत्र-42 को अपने-अपने नामांकन कक्षों से प्राप्त कर लें तथा गणना अभिकर्ता की 02 फोटो एवं एक पहचान पत्र के साथ सूचना भरकर कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ स्थित कक्ष संख्या 31, न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) में वार्ड संख्या 1 से 13 तक, कक्ष संख्या 32, न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी में वार्ड संख्या 14 से 23 तक, कक्ष संख्या 33, प्रथम तल, न्यायालय उपजिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) में वार्ड संख्या 24 से 35 तक, कक्ष संख्या 53, द्वितीय तल, न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय में वार्ड संख्या 36 से 46 तक, कक्ष संख्या 52 द्वितीय तल, न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर (न्यायिक) मे वार्ड संख्या 47 से 58 तक, कक्ष संख्या 51 द्वितीय तल, महानिरीक्षक स्टांप एवं पंजीयन मे वार्ड संख्या 59 से 68 तक, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल, न्यायालय उपजिलाधिकारी सगड़ी मे वार्ड संख्या 69 से 76 तक तथा कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल, न्यायालय उपसंचालक चकबंदी, में वार्ड संख्या 77 से 84 तक के प्रत्याशी अपने सहायक रिटर्निंग आफिसर के पास शीघ्र जमा करवा दें, ताकि समय से पास निर्गत किया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)