व्यापार मंडल की पहल के बाद विधायक धन्नजय कन्नौज्जिया ने भी मदद को बढ़ाये हाथ

Youth India Times
By -
0



पिछले दिनों शॉर्ट सर्किट से खाक हो गई थी व्यापारियों की 4 दुकानें

व्यापार मंडल द्वारा दुकानों को पुनः बनवाकर व्यापारियों के सौंपे जाने का किया जा रहा है सराहनीय कार्य

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल

बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील के व्यापार मंडल इकाई द्वारा पिछले दिनों शार्ट सर्किट से खाक हुई चार दुकानों का निर्माण कराकर पीड़ित व्यापारियों को सौंपने के निर्णय के बाद शनिवार की रात घटना स्थल पहुंचे विधायक धन्नजय कन्नौज्जिया ने भी उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
नपं बिल्थरारोड के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित मातादीन गली से सटे चार दुकान मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से जल कर खाक हो गई थीं। दुकानों के खाक होने से दुकानदारों को लाखों की क्षति उठानी पड़ी। कोरोना काल के इस दौर में चारो व्यापारी कुदरत की इस मार से बेहाल थे। ऐसे समय व्यापार मंडल आगे बढ़कर उनका सहयोग शुरू किया तथा उनकी दुकान बनवाने का जिम्मा क्षेत्रीय दुकानदारों के सहयोग से अपने जिम्मे ले लिया। व्यापार मंडल के इस नेक पहल के बाद शनिवार की रात घटना स्थल पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने उक्त चारो दुकानदारों से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री आपदा कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा अपनी तरफ से उन्हें 5 - 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की। इस मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्त, अर्जुन राजभर, धर्मेन्द्र सोनी, अरूण मिश्रा, धन्नू सोनी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)