आज़मगढ़ : अखिलेश चौहान बने सीडीपीओ

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। मेहनगर क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी अखिलेश चौहान पुत्र पारस नाथ चौहान का चयन सीडीपीओ पद हुआ है। अखिलेश ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त की है। इससे परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। अखिलेश ने बताया कि यूपीपीसीएस परीक्षा 2020 का रिजल्ट सोमवार शाम को आया।अखिलेश ने हाई स्कूल नयोदय विद्यालय आज़मगढ़,इंटर प्राइवेट स्कूल से किया है। उन्होंने ने बताया कि स्नातक व परास्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 2019 पीसीएस परीक्षा में साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वे सफलता से वंचित रह गए थे। उन्होंने ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।अखिलेश इलाहाबाद के छोटा बघाड़ा मुहल्ले में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।उनके चयन पर उनके मित्रों अरविंद यादव, रुद्र प्रकाश सिंह,अशोक सिंह,नरेंद्र प्रताप, श्यामू,रविशंकर,आलोक नाथ आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)