आज़मगढ़ : बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी

Youth India Times
By -
0


कोरोना के चलते हुई बैंक प्रबंधक की मौत

-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। शहर के मातबरगंज मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह मिली दुखद खबर ने लोगों को बेचैन कर दिया। हो भी क्यों न बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी में जुटे बैंक प्रबंधक को क्रूर कोरोना वायरस ने लील लिया।
शहर के मातबरगंज मोहल्ला निवासी अनिल सिंह काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा हरबंशपुर में प्रबंधक पद पर तैनात थे। आगामी 26 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी का विवाह सुनिश्चित किया था। बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी में जुटे बैंक प्रबंधक एक सप्ताह पूर्व कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। उन्हें चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचाराधीन बैंक प्रबंधक शुक्रवार की सुबह सदा-सदा के लिए इस दुनिया से कूच कर गए। उनके निधन की खबर पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। दो दिनों के भीतर मोहल्ले में कोरोना वायरस से हुई दो मौतों के बाद स्थानीय लोगों के दिलों दिमाग में भय का साया घर कर गया है। दिवंगत बैंक प्रबंधक अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू व अविवाहित पुत्री को छोड़ गए। इस घटना से ग्रामीण बैंक कर्मचारियों में भी शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)