आजमगढ़: छः जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे निलम्बित

Youth India Times
By -
0

पोलिग पार्टियों की रवानगी स्थल पर बिना बताए अनुपस्थित मिले अधिकारी, दर्ज होगा मुकदमा
हरैया, बिलरियागंज, महराजगंज, मेंहनगर व अहरौला में थी तैनाती
मुख्य विकास अधिकारी ने की निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति
आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोलिग पार्टियों की रवानगी स्थल पर शनिवार को तीन सेक्टर और तीन जोनल मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अनुपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने और निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए अंबरीष कुमार की रिपोर्ट पर बताया कि संबंधित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट 18 अप्रैल को ाआवंटित ब्लाक मुख्यालयों पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे लोकहित से संबंधित कार्यक्रम में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसमें ब्लाक हरैया की ग्राम पंचायत बरडीहा के सेक्टर मजिस्ट्रेट असिस्टेंट प्रोफेसर कूबा पीजी कालेज दरियापुर नेवादा रितेश वर्मा व अराजी देवारा नैनीजोर के सेक्टर मजिस्ट्रेट असिस्टेंट प्रोफेसर श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर और ब्लाक बिलरियागंज की ग्राम पंचायत चालाकपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट असिस्टेंट प्रोफेसर गया प्रसाद स्मारक महाविद्यालय शामिल हैं। जिन जोनल मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। उसमें महराजगंज के लिए नियुक्त चिकित्सा अधिकारीध् जिला होम्यो पैथिक अधिकारी डा. नवीन चंद्र श्रीवास्तव, मेंहनगर में तैनात संयुक्त आयुक्त उपायुक्त, वाणिज्यकर विभाग रवींद्र पांडेय और ब्लाक अहरौला के लिए तैनात अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग रघुनाथ दास शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)